गुवाहाटी में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की पकड़ में नजर आ रहा है। चौथे दिन के खेल में मेहमान टीम ने अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 288 रनों की विशाल बढ़त ने भारत पर पहले ही दबाव बना दिया था, जिसके बाद दूसरी पारी के रन इस बढ़त को लगभग अजेय बना चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में सबसे शानदार प्रदर्शन ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आया, जिन्होंने 94 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। स्टब्स ने बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहे। उनके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया।
भारत को मिला 549 रनों का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका के पारी घोषित करने के बाद भारत के सामने अब 549 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है, जिसे हासिल करना लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा है। भारतीय टीम के लिए अब इस मैच को जीतना तो दूर, ड्रॉ कराना भी एक बड़ी चुनौती है।
अगर भारत यह मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहता है, तब भी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम ही जाएगी, क्योंकि मेहमान टीम पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की असली लड़ाई अब मैच बचाने की होगी, जिसमें बल्लेबाजों को लंबी पारी खेलनी होगी।
भारतीय बल्लेबाज़ों की बड़ी परीक्षा
इस स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी आएगी। चौथे दिन की पिच पर स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों प्रभाव छोड़ सकते हैं, इसलिए टीम को संयम और धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। भारत की नज़रें कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज़ों पर होंगी, जो टीम को संकट से उबार सकते हैं।
गुवाहाटी टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन मैच का रुख फिलहाल पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका की तरफ झुका हुआ है। अगले दिन का खेल यह तय करेगा कि भारत कब तक इस मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक पाता है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें



