uttrakhand news रूद्रपुर ख़बर संसार। बिजली विभाग के अधिकारी ओद्यौगिक क्षेत्र (Industrial sector) में बिजली चोरी न हो इस पर विशेष ध्यान दें । अन्यथा नापेंगे उक्त बात प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड डाॅ नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की डिवीजन वार समीक्षा बैठक कहीं ।
उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यशैली में सकारात्मक सुधार लाऐं, यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के स्तर पर कोई लापारवाही प्रकाश में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जायेगी। ।
उन्होने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र (Industrial sector) में यदि विद्युत चोरी की घटना प्रकाश में आती है तो आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित अधिकारी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि यदि विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी अनियमितता में पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए कडे़ निर्देश
डाॅ खैरवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि आम जनता को किसी प्रकार कोई व्यवहारिक समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें, यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधि व ओद्यौगिक (Industrial sector) प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, वाहनो के माध्यमों से प्रचार प्रसार करें ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके।
उन्होने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां विद्युत चोरी के मामले ज्यादा हो रहें है। फील्ड में कार्य करने वाले ऐसे कर्मचारी जिनकी शिकायतें मिल रही है उन पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने एडीएम वित्त को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत से सम्बन्धित बकायेदारों की काटी गई आर सी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।