भारत का राष्ट्रगान बजते ही पाकिस्तानी फैंस ने किया ऐसा काम, देख लोग दंग! जी, हां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान एक ऐसा भावुक पल सामने आया जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। मैच के शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ स्टेडियम में गूंजा, तो पाकिस्तान में बैठे तीन क्रिकेट फैंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
पाकिस्तानी फैंस ने सम्मान के साथ गाया ‘जन गण मन’
वायरल वीडियो में दिखता है कि पाकिस्तान के तीन फैंस—दो युवा और एक छोटी बच्ची—भारत और साउथ अफ्रीका का मैच टीवी पर देख रहे थे। जैसे ही गायिका सुनिधि चौहान ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया, ये तीनों तुरंत खड़े हो गए। उन्होंने अपने हाथ सीने पर रखे और पूरे आदर के साथ राष्ट्रगान के शब्दों को दोहराने लगे।
उनके चेहरों पर मुस्कान थी, लेकिन आंखों में झलक रहा सम्मान इस बात की गवाही दे रहा था कि इंसानियत सरहदों से बड़ी होती है। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोगों ने इसे देखा।
पाकिस्तान के Arshad Muhammad हैं वीडियो के पीछे
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के रहने वाले Arshad Muhammad का है, जो भारत के भी हार्डकोर फैन बताए जा रहे हैं। उन्होंने अपने घर में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते हुए यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। कुछ ही घंटों में यह वीडियो दोनों देशों के न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया और कई सेलेब्रिटीज ने भी इस कदम की सराहना की।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
- वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा—“भाई, आपको बहुत सारा प्यार और सम्मान।”
- दूसरे ने कहा—“अगर ये भारत में कोई करता तो न जाने क्या होता।”
- तीसरे ने लिखा—“भारत के लिए इतनी इज्जत देखकर दिन बन गया।”
- यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि खेल और संगीत में वो ताकत है जो दिलों को जोड़ सकती है, चाहे सरहदें कितनी भी कठोर क्यों न हों।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस


