नैनीताल, खबर संसार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत (Chief Minister Trivendra) तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी (शनिवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे है।
यह जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत 27 फरवरी शनिवार को प्रातः 10ः25 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 11ः30 बजे आर्मी हैलीपेड केलाखान नैनीताल पहुचेंगे।
इसेेे भी पढ़़े़े- उद्यान विभाग द्वारा संचालित schemes का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री रावत 11ः35 बजे टीआरसी सूखाताल परिसर में जनपद नैनीताल की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
नीम करौली आश्रम के दर्शन करेंगे
श्री रावत 1ः35 बजे सूखाताल से कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः40 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुचेंगे। मुख्यमंत्री रावत (Chief Minister Trivendra) अपराह्न 3 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल से प्रस्थान कर बाया कैची धाम बाबा नीम करौली आश्रम के दर्शन करते हुये सांय 5ः30 बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह रानीखेत में करेंगे।