खबर संसार, देहरादूनन.शा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की कार्यवाही| जी हा लगभग 08 पेटी देसी/अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तारत स्करी में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने किया सीज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने- अपने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की कार्यवाही
कोतवाली पटेलनगर180 पव्वे देशी शराब व 87 पव्वे अग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार 15-08-2025 को पटेलनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भूडपुर के पास से 01 अभियुक्त राजू पुत्र केहर सिंह को 180 पव्वे टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब व 87 पव्वे अग्रेंजी शराब मैक्डावल कुल 267 पव्वे शराब के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर *मु0अ0सं0-426/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- राजू पुत्र केहर सिंह निवासी भूडपुर थाना पटेलनगर देहराद पैक देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अभियुक्त की स्कूटी को किया सीज 5-08-25 को डोईवाला पुलिस द्वारा जौलीग्रान्ट चौकी के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रवि चौहान पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह को 85 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: एचआर-19-सी-3736 को सीज किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर *मु0अ0स0- 223/2025 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया।



