खबर संसार देहरादून.टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुई डॉ ऋतु रखोलिया. जी हा छठा देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल देहरादून में डॉ ऋतु रखोलिया को टीचर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया,,
टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुई डॉ ऋतु रखोलिया
डॉ रखोलिया को प्रोफेसर देवेंद्र भसीन वाइस चेयरमैन, उत्तराखंड स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल, प्रोफेसर दीवान सिंह नेगी वाइस चांसलर कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रोफेसर ओ पी एस नेगी, फॉर्मर वाइस चांसलर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर मीनू सिंह डायरेक्टर आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश, प्रोफेसर अजय सक्सेना फॉर्मर प्रिंसिपल,डी ए बी कॉलेज देहरादून द्वारा। डॉ रखोलिया को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया



