खबर संसार नई दिल्ली।भूकंप उत्तराखंड,पंजाब,चंडीगढ़ जालंधर, जंबू कश्मीर दिल्ली एनसीआर मचा हड़कंप।जी हा10 बजकर 21मिनट पर उत्तराखंड,पंजाब और दिल्ली-NCR में तो तेज भूकंप झटके महसूस किए गए। माना जा रहा है कि काफी देर तक धरती हिलती रही।
भूकंप उत्तराखंड,पंजाब,चंडीगढ़ जालंधर, जंबू कश्मीर दिल्ली एनसीआर मचा हड़कंप
बताए चले कि दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।सूत्रों अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 बताई जा रही।जनवरी के बाद ये तीसरा बड़ा झटका है। हालाकि जानमाल के नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
यूपी,पंजाब,दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड में झटके से लोगो में हड़कंप है।जालंधर में लोगो ने लिफ्ट का इंतजार किए बिना सरपट होटल से बाहर निकले। लोगो ने बताया पहला झटका हल्का था लेकिन दूसरा तेज था।