Monday, November 10, 2025
HomeSportInd vs SL टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग-11

Ind vs SL टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग-11

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल और निर्णायक मुकाबला सात जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम अपने विजय रथ को कायम रखने मैदान पर उतरेगी। टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम बीते चार वर्षों से शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। भारत में टीम ने कोई टी20 सीरीज में मात नहीं खाई है। भारत श्रीलंका से अब तक कोई सीरीज नहीं हारा है।

बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था जिसमें भारतीय टीम दो रनों से जीती थी जबकि दूसरा मुकाबला पूणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां श्रीलंका 16 रनों से जीती थी। इस मुकाबले के बाद तीन मैचों सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी।

बल्लेबाजों के लिए है राजकोट की पिच

राजकोट की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। यहां ओस के बीच सपाट पिच है, जो बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका चाहेगी। इस पिच पर स्कोर अच्छा खड़ा हो सकता है। भारत ने इस स्टेडियम में खेले गए चार में से तीन मुकाबले जीते है।

ऐसा रहा है आंकड़ा

अब तक भारतीय टीम श्रीलंका के साथ छह बार टी20 सीरीज में भिड़ चुकी है। भारत ने चार टी20 सीरीज जीती है, जबकि एक हारी और एक ड्रॉ रही थी। भारत ने अपनी मेजबानी में कोई टी20 सीरीज श्रीलंका से अब तक नहीं गंवाई है। ऐसे में आंकड़ों में भारत की स्थिति मजबूत नजर आती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.