लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स को हैरान कर दिया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से 799 रुपये वाले 1.5GB डेली डेटा प्लान को हटा दिया है। हालांकि यह प्लान अभी भी सक्रिय है, लेकिन यूजर्स को इसे ढूंढना मुश्किल हो गया है। वेबसाइट पर यह प्लान अब दिखाई नहीं देता, मगर जब कोई यूजर 799 रुपये सर्च बॉक्स में टाइप करता है, तब यह प्लान दिख जाता है।
यूजर्स को महंगे प्लान की ओर धकेलने की रणनीति?
कंपनी के इस कदम को लेकर यूजर्स में नाराजगी देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Jio का यह कदम यूजर्स को महंगे प्लान की ओर आकर्षित करने की रणनीति हो सकती है। अगर यूजर्स को 799 रुपये वाला किफायती प्लान दिखाई नहीं देगा, तो वे मजबूरन 889 रुपये या 899 रुपये वाले महंगे प्लान्स चुन लेंगे। इससे कंपनी को सीधा फायदा होगा।
वेबसाइट से गायब हुआ 799 रुपये वाला सेक्शन
Jio की वेबसाइट पर 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स का एक अलग सेक्शन मौजूद है, लेकिन अब उस सेक्शन से 799 रुपये वाला प्लान हट चुका है। अब यूजर्स के सामने केवल 889 रुपये का विकल्प दिखता है। जबकि दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स लगभग समान हैं। इससे यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का विकल्प छिपा दिया गया है।
दोनों प्लान में क्या है अंतर?
₹799 प्लान:
- रोज 1.5GB डेटा
- अनलिमिटेड कॉल
- रोज 100 SMS
- वैधता: 84 दिन
₹889 प्लान:
- रोज 1.5GB डेटा
- अनलिमिटेड कॉल
- रोज 100 SMS
- JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन
- वैधता: 84 दिन
यानी, सिर्फ JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 90 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



