खबर संसार.विधायक कैड़ा ने रामगढ़ ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या इंटर कालेज भवन जीर्णोद्धार के लिए की 2 लाख की घोषणा. जी हाभीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक के दरमोली, पीठोली, पगराडी, पोखरी आदि गांव का दौरा कर व इंटर कालेज पोखरी मै जनता की समस्याओं को सुना!
विधायक कैड़ा ने रामगढ़ ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या
ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक कैड़ा ने राजकीय इंटर कालेज पोखरी के भवन के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से 2 लाख देने की घोषणा की! विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं हेतु संबधित विभाग के अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये! विधायक ने pwd विभाग के अधिकारियो क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को शीघ्र सही करने को कहा है। विधायक कैड़ा ने जनता को सम्बोधित करते हुऐ कहा सरकार की योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा!आम जनता तक पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है! इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अंकित पांडेय, विनोद भट्ट, अधिकारी गण मौजूद रहे!


