बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एनडीए की नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बुधवार (19 नवंबर) को जनसभा पार्टी (JDU) की बैठक के बाद नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद बिहार विधानसभा भवन में हुई एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन का विधायक दल का नेता भी सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
सम्राट चौधरी ने प्रस्ताव रखा, सर्वसम्मति से पास
एनडीए की बैठक में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सहयोगी दलों ने मंजूरी दी। इसके बाद नीतीश कुमार अब राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वे 20 नवंबर 2025 को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा भव्य शपथ ग्रहण
नयी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी ज़ोरों पर है। समारोह गुरुवार (20 नवंबर) को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना है। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की उम्मीद है, जबकि एनडीए के कई शीर्ष नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार शाम को नीतीश कुमार ने खुद पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?
14 नवंबर को घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इसमें:
- बीजेपी – 89 सीटें (राज्य की सबसे बड़ी पार्टी)
- JDU – 85 सीटें
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 19 सीटें (29 में से)
- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) – 5 सीटें
- RLM – 4 सीटें
दूसरी ओर महागठबंधन मात्र 35 सीटें ही जीत पाया।
इन नतीजों ने एनडीए को बिहार की सत्ता में मजबूती से आगे बढ़ने का मौका दिया है और अब नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें



