पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे में निराशाजनक नतीजे झेलने पड़े। तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर बढ़त लेने के बावजूद टीम बाकी दोनों मुकाबलों में बुरी तरह हार गई। तीसरे वनडे में तो बल्लेबाजी पूरी तरह धराशायी हो गई।
शुरुआती तीन ओवर में ही साइम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला नहीं रुका और पूरी टीम सिर्फ 30 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। कैरेबियाई तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। पाकिस्तान को 202 रन से करारी शिकस्त मिली और सीरीज 1-2 से वेस्टइंडीज के नाम रही।
बासित अली का तीखा बयान
इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ‘द गेम प्लान’ यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचना चाहिए। उन्होंने दावा किया, “अगर भारत खेला, तो पाकिस्तान को ऐसी हार मिलेगी जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।” बातचीत में जब होस्ट ने मजाक में अफगानिस्तान का जिक्र किया, तो बासित ने कहा, “अफगानिस्तान से हार पर यहां कोई खास प्रतिक्रिया नहीं होगी, लेकिन भारत से हारते ही पूरा देश बौखला जाता है।”
एशिया कप में बढ़ा दबाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं रही, जहां टीम 2-1 से हारी। आने वाला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। टीम प्रबंधन पर अब अतिरिक्त दबाव है कि वह खिलाड़ियों की फॉर्म और रणनीति में त्वरित सुधार करे।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस


