नोएडा, खबर संसार। जी, हां पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की सलारपुर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार (सेक्स रैकेट) करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया तथा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है और दो महिलाओं को मुक्त कराया है।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर कॉलोनी में कथित रूप से अनैतिक देह व्यापार चल रहा है।
पुलिस ने छापेमारी कर किया भांडाफोड़
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस और देह व्यापार (सेक्स रैकेट) रोधी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कोठे की संचालिका और ग्राहकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी वर्मा ने बताया कि वहां से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक, मनप्रीत सेठी, हरीश, अनिल, राजन, समीर तथा माला देवी है।
दो महिलाओं से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार
उन्होंने बताया कि मौके से दो महिलाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है जिनसे जबरन देह व्यापार (सेक्स रैकेट ) करवाया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ महिलाओं को उनके परिजन ही जबरन इस (सेक्स रैकेट) धंधे में धकेल रहे हैं। पुलिस को पता चला कि एक महिला का पति ही उससे जबरन देह (सेक्स रैकेट) व्यापार करवाता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री आदि बरामद किए हैं। महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि देह व्यापार के धंधे में और कितने लोग संलिप्त हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस