खबर-संसार कानपुर।फोन ऑफ पड़ा महंगा रंगरलियां मनाते पकड़े गए सीओ साहब। जी हा वो घर जाने के लिए छुट्टी । पर घर न पहुंचने पर पत्नी के लगातार फोन लगाए जाने और कई घंटे फोन ना मिलने पर उसने सोचा मेरा पति गायब हो गया है कहीं किसी ने साजिश मैं उनकी हत्या तो नहीं कर दी और इस बात की है सूचना गोरखपुर कोतवाली में दे दी। वह से उन्नाव पुलिस को संपर्क किया गया तो एसपी ने सी ओ का फोन सर्विलांस पर लगा दिया । फोन ऑन करने पर उसकी लोकेशन कानपुर के एक होटल की आई । और वह रंगे हाथ अपनी महिला गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया।
जी हां वाकया कुछ इस तरह का था कि सीओ जो मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला था उन्नाव में सीओ पद पर कार्यरत था घर जाने के लिए उसने छुट्टी ली लेकिन वह घर ना जाकर अपनी गर्लफ्रेंड कास्टेबल बताई गई के साथ कानपुर में किसी होटल में रंगरेलियां मनाने के लिए रुक गया। इधर पत्नी परेशान हो गई कि पति का न सी यू जी फोन मिल रहा है ना उसका पर्सनल । किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तुरंत पुलिस को संपर्क साधा। तो मामले का पर्दाफाश इस तरह हुआ