खबर संसार देहरादून.आखिर सही ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद क्यों फेटे गए ये बड़े अधिकारी. जी हा एकाएक हुए इस निर्णय को लेकर ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे कुछ बड़ा कारण बताया जा रहा है. फिलहाल सब पर्दे में है.शासन की ओर से फरमान जारी हो गया है , आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को किया इधर उधर,l जी हां नई स्थानांतरण यानी की तैनाती आदेश मैं तत्काल प्रभाव से तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आखिर सही ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद क्यों फेटे गए ये बड़े अधिकारी
जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पी&एम, जबकि डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभि सूचना से पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र बनाया गया है
दिलीप सिंह कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभि सूचना बनाया गया है, जबकि प्रहलाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक सतर्कता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल बनाया गया जबकि हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का एसएससी बनाया गया है। पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल को सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली के प्रमेंद्र डोबाल को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार बनाए गए हैं रेखा यादव पुलिस अधीक्षक यातायात को पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली बनाया गया है, जबकि विमला गूंजयाल पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं पी एंड एम को पुलिस महानिरीक्षक पी&एम के पद से अबमुक्त कर दिया गया है. चर्चा परिचर्चा जारी है आदेश के बाद से.