वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। हाल में ऐसी चर्चा थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज दोनों दिग्गजों की आखिरी सीरीज हो सकती है।
राजीव शुक्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा कि, “रोहित-विराट की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद है। दोनों ही शानदार बल्लेबाज हैं और इनकी उपस्थिति से टीम का मनोबल बढ़ता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगा।”
“आखिरी सीरीज कहना गलत”
शुक्ला ने यह भी साफ किया कि रोहित और विराट की वनडे से विदाई की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। उन्होंने कहा, “जहां तक आखिरी सीरीज का सवाल है, ऐसा कुछ भी नहीं है। ये पूरी तरह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं। किसी को भी यह कहने का अधिकार नहीं कि यह उनकी आखिरी सीरीज है।”
2027 वर्ल्ड कप पर टिकी निगाहें
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का चयन 19 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हुआ है। दोनों का लक्ष्य है 2027 वनडे वर्ल्ड कप, जो साउथ अफ्रीका और नामीबिया में आयोजित होगा।
हालांकि टीम में शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है और अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन कारणों से दोनों सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।2027 तक जहां रोहित शर्मा 40 साल के होंगे, वहीं विराट कोहली 39 साल के।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस


