Tuesday, December 23, 2025
HomeInternationalऑस्ट्रेलिया के मशहूर सिडनी के बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की...

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर सिडनी के बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने 50 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।


घटनास्थल पर मचा हड़कंप, इमरजेंसी टीमें सक्रिय

गोलीबारी की सूचना मिलते ही न्यू साउथ वेल्स पुलिस और इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग जख्मी लोगों को सीपीआर देते और सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखाई दिए।


प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बताया ‘चौंकाने वाला’

घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बॉन्डी बीच के दृश्यों को ‘चौंकाने वाला और परेशान करने वाला’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और इमरजेंसी टीमें जान बचाने में जुटी हैं और सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त और न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर से बातचीत कर समन्वित कार्रवाई की जानकारी भी दी।


हमलावर हिरासत में, पुलिस ऑपरेशन जारी

भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2:17 बजे न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘चल रही घटना’ पर कार्रवाई की पुष्टि की थी और लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी थी। बाद में पुलिस ने बताया कि दोनों संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा कारणों से आसपास के इलाकों को सील कर तलाशी अभियान चलाया गया।


हनुक्का की पहली रात पर हमला, कार्यक्रम के दौरान फायरिंग

यह गोलीबारी यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात को हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम 6:30 बजे के बाद हमलावरों ने फायरिंग शुरू की, जब सैकड़ों लोग समुद्र किनारे कार्यक्रम में शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि हमलावरों ने बच्चों और बुजुर्गों सहित किसी को नहीं बख्शा। पुलिस घटना की पृष्ठभूमि और मकसद की जांच कर रही है।


इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.