Friday, February 7, 2025
HomeUttarakhandदर्दनाक हादसे के बीच मानवता उमड़ी घायलों को खून देने आगे आये...

दर्दनाक हादसे के बीच मानवता उमड़ी घायलों को खून देने आगे आये दर्जनों युवा.

खबर संसार हल्द्वानी.दर्दनाक हादसे के बीच मानवता उमड़ी घायलों को खून देने आगे आये दर्जनों युवा. जी हा सुशीला तिवारी में जो मंजर देखने को मिला उसे शव्दो में बया नहीं किया जा सकता. हलाकि घटना के तुरंत बाद भीमताल के लोगो ने मदद को तुरंत आगे आये तो इधर प्रशानिक मशीनरी भी तुरंत हरकत में आ गई.एम्बुलेंस की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था की गई. डॉक्टर बुला लिए गए. लेकिन एकाएक इतनी बड़ी संख्या में घायलों को देख हालत पतली होने लगी कई प्राइवेट हॉस्पिटल भी भेजे गए.घटना में चार लोगो की डेथ हो गई.इधर सीएम ने मृतको को दस लाख गंभीर घायलो को तीन लाख की घोषणा की

दर्दनाक हादसे के बीच मानवता उमड़ी घायलों को खून देने आगे आये दर्जनों युवा.

विडिओ भी देखे 

घटना में घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचने का क्रम तीन बजे के बाद से स्टार्ट हो गया. चार बजे के बाद कमिश्नर दीपक रावत उसके एक घंटे बाद पिथौरागढ़ डीएम विनोद गोस्वामी और फिर डीएम वंदना सुशीला तिवारी पहुंची और जरुरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा किसी भी घायल को कोई दिक्कत ना उठानी पड़े और जो जरुरी हो सरकार की और से दिया जाये.घायलों का आने का क्रम कई घंटे बना रहा इसके लिए रूट भी बदला गया आम गाड़ियों का.

दीपक रावत उसके एक घंटे बाद पिथौरागढ़ डीएम विनोद गोस्वामी और फिर डीएम वंदना

इधर भीमताल सलड़ी बस हादसे की सूचना जैसे ही सोशल ग्रुप वंदे मातरम ग्रुप को मिली वैसे ही पूरी टीम सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंच गई और घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद की और जिन लोगों के लिए रक्त की कमी हो रही थी उन घायलों के लिए वंदे मातरम ग्रुप के रक्तदाता तुरंत रक्तदान के लिए आए और लोगों की जान बचाने में सहयोग करा…रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के नाम…सुंदर चौहान गिरीश पाठक घनश्याम जोशी मयंक अग्रवाल सौरभ साह गौरव जोशी विकास अग्रवाल भरत रमेश पाल सिंह इत्यादि.

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.