कलकत्ता खबर संसार। बंगाल की शेरनी का दावा मोदी का हवा हवाई। जी हां पूरे देश में यही चर्चा है। और तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं जी हां अभी तक के आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं।
बंगाल की एक ही शेरनी है वह है ममता बनर्जी। जी हां उसने साबित कर दिया है की वही बंगाल की बड़ी नेता है और आगे भी रहेगी। क्योंकि विपरीत परिस्थितियां के समय ममता बनर्जी के लिए पूरी केंद्र सरकार ने धावा बोल दिया था बंगाल में हर राज्यों के लोग बीजेपीकार्यकर्ता जो कि भाजपा से जुड़े थे सब ने बंगाल में प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी थी ।
लेकिन कहते हैं ना जनता सब जानती है तो ममता के दावे दावे हुए जबकि भाजपा के दावे हवाई साबित हुए। हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी ने भी ममता को बाक ओवर दे दिया उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ भाजपा को हराना था इस चुनाव में उसकी परफॉर्मेंस जीरो दिखी इसी तरह लेफ्ट की भी। कुल मिलाकर ममता तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही है हालांकि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से उनकी अच्छी टक्कर हुई। नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के उस दावे पर भी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को 50000 वोटों से हराने की बात कही थी पूरी ना होने पर राजनीति छोड़ने की बात कही थी मंच से।
इसी के साथ प्रशांत किशोर भी एक बड़े ब्रांड बन गए हैं क्योंकि उन्होंने दावा किया था भाजपा 200 का दावा कर रही है लेकिन वह 100 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। और यह दावा सच साबित होता नजर साफ आ रहा है ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न चल रहा है डांस चल रहा है