खबर-संसार हल्द्वानी। नगर निगम की जेसीबी अतिक्रमण कारियो पर गरजी! 7 घंटे चले अभियान में 102 अतिक्रमण हटाए गए 18 अतिक्रमणकारियों से ₹14000 वसूले गए तथा 13 पक्का निर्माण करने वालों को नोटिस दिए गए। आज नगर निगम और सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने अभियान चलाकर फुटपाथ मुक्त किए। खाली कराई जगहों को पुलिस को सौंप दिए गए हैं । चौकी इंचार्ज को हिदायत दी गई है खाली कराई जगह पर दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
इस रोड पर निगम की जेसीबी ने फुटपाट कराए खाली
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह पुलिस प्रशासन की टीम नारीमन चौराहे से लेकर तिकोनिया चौराहे तक वन साइड अतिक्रमण हटाया। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन के आगे किसी की नहीं चली।
अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति का फड़ भी हटा दिया गया जब यह बात नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को मालूम चली तो उन्होंने तुरंत दिव्यांग व्यक्ति को सॉरी कहा और अपनी जेब से ₹2000 दिए और कहा कि दिव्यांग व्यक्ति को नगर निगम की ओर से ठेला ठेला लगाने की जगह दी जाएगी। दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने अतिक्रमण के दौरान जल निगम की ओर से फुटपाथ के किनारे रखे गए पाइप को 3 दिन में हटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गलती से यह पाइप अगर सड़क पर आ गए तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है। अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा लोग फुटपाट से सामान हटा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी