खबर संसार हल्द्वानी.दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास व धूम धाम के साथ मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम। जी हा मास्टर्स स्कूल में धूम धाम से मनाया गया दीपावली कार्यक्रम । जिसमें विद्यालयी छात्र छात्राओं ने मर्यादा पुरुसोत्तम भगवान रामचन्द्र के जीवन पर आधारित व उनके अयोध्या आगमन पर सुंदर प्रस्तुति दी। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास व धूम धाम के साथ मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
श्रीराम चन्द्र की भूमिका में खुशी जोशी ,तन्मय व सीता की भूमिका में गीताशीं व अराध्या रही ।विद्यालय में अन्तर हाउस दीप सजाओ ,रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से समस्त बच्चों व अभिभावकों को दीपावली की अग्रिम की शुभ कामनाएं दी गई। विद्यालय के अकादिमक निदेशिका नेहा बिष्ट रैक्वाल प्रबंधक चंदन रैक्वाल, प्रधानाचार्य रमेश महरा व सभी शिक्षकों ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की।