नई दिल्ली, खबर संसार। वैलेंटाइंस डे (Valentine’s day 2021) के दिन लोग बाहर घूमना, साथ में मूवी देखना, डिनर डेट या लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है।
ऐसे में अगर आपने अबतक कहीं जाने का प्लान नहीं बनाया है तो आप घर पर (Valentine’s Day 2021 Recipe) अपने पार्टनर संग रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day 2021) को खास बना सकते हैं।
इस Valentine’s day कुछ अलग करें
कहते हैं प्रेम हर हालात और परिस्थिति में एक सामान रहता है. कोरोना महामारी के बीच इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को घर पर ही खास बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लजीज डिशेज (Valentine’s Day 2021 Recipe)।
इस टेस्टी और मजेदार डिशेज को बना कर आप अपने पार्टनर के साथ घर पर बनाकर वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट (Valentines Day 2021 Celebration) कर सकते हैं. यहां जानिए वैलेंटाइन्स डे खास व्यंजनों के बारे में.
हार्ट केक
फरवरी महीने का नाम सुनते ही हवा में प्रेम की खुशबू का एहसास होने लगता है. मन रोमांटिक होने लगता है. इस वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day 2021 Recipe) पर अपने पार्टनर के लिए खास हार्ट केक रेसिपी (Heart Cake Recipe) को जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़े- किसानों के चक्के जाम का Rahul Gandhi ने किया समर्थन
इस केक को आप घर पर आसानी से कुछ मिनटों में बना सकती हैं. ये केक वैलेंटाइंस डे को और स्पेशल बना सकता है। फिर देर किस बात की इस वैलेंटाइंस डे पर इस केक रेसिपी जरूर ट्राई करें. इसे आप आसानी से केवल कुछ मिनटों में बना सकते हैं।
हार्ट-शेप्ड दालचीनी कुकीज
कोरोना काल में वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day 2021 Recipe) पर डेट पर कहीं बाहर जाकर डिनर करने से अच्छा है कि आप घर पर ही अपने पार्टनर के साथ कोई मजेदार डिश ट्राई करें। इससे आप एकदूसरे के और करीब आएंगे।
दालचीनी कुकीज (Heart Shaped Cookies) न तो ज्यादा मीठी होती है और न ही ज्यादा नमकीन ये एक बैलेंस्ड टेस्ट आता है जो कि आपके पार्टनर का दिल जीत लेगा. इसे आप घर पर आसानी से किसी बना सकती हैं।
बादाम कुकीज
बादाम कुकीज (Almond Cookies) सिंपल लेकिन बेहद स्वादिष्ट है डिश है. सबसे खास कि इसे आप घर पर चंद मिनटों में बना सकती हैं। इस वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) पर अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल बनाकर इस दिन को और खास बना सकती हैं।
ऐसे में बादाम कुकीज जरूर ट्राई करें। आपकी हल्की सी मेहनत आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. तो फिर बिना देर किए वैलेंटाइंस डे पर इस शानदार डिश को ट्राई करें।
स्ट्रॉबरी कपकेक (Strawberry Cupcakes)
स्ट्रॉबरी केपकेक (Strawberry Cupcakes) का नाम सुन कर ही मुंह में पानी आ जाता है. ये एक टेस्टी कॉन्टिनेंटल रेसिपी है. वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) के खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ घर पर इसे बनाएं।
इस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराना चाहती हैं तो इस टेस्टी और आसान रेसिपी को अपने हाथों से बनाकर खिलाएं. इस कपकेक को आप घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्रियों की मदद से बिना ज्यादा मेहनत के बना सकती हैं.