देहरादून, खबर संसार : हरिद्वार कुंभ में अबकी बार बेहद खास योग बन रहा है इस दिन घनिस्ता नक्षत्र वा शिव योग के साथ ही चंद्रमा मकर राशि का संयोग बन रहा है। इसी दिन हरिद्वार कुंभ में प्रथम शाही स्नान होगा। यह योग कई बरसों बाद आया है। महाशिवरात्रि कुंभ के साथ पड़ रही है, कुंभ मेले में सामान्य स्नान और शाही स्नान की अलग अलग तिथियां होती हैं। पहले 14 जनवरी मकर संक्रांति का स्नान निकल गया। इसी तरह 11 फरवरी मौनी अमावस्या का, इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र में महाशिवरात्रि भी है। 16 फरवरी वसंत पंचमी का स्नान और 27 फरवरी माघ पूर्णिमा पर सामान्य स्नान हो चुका है अब 11 मार्च 2021 को है प्रथम शाही स्नान। इसी दिन अखाड़े के संन्यासी कुंभ का पहला शाही स्नान करेंगे।
कुंभ मेला में शाही स्नान
1. पहला शाही स्नान – 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन
2. दूसरा शाही स्नान – 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
3. तीसरा शाही स्नान – 14 अप्रैल
4. चौथा शाही स्नान – 27 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा