काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में शुक्रवार, 30 जनवरी को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 290 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं आधुनिक जांच सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराना रहा।
290 मरीजों की हुई मुफ्त जांच
कॉलेज के प्राचार्य एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. डॉ. विनय खुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, सीबीसी, ईसीजी सहित अन्य आवश्यक जांचें पूरी तरह मुफ्त की गईं।
सबसे ज्यादा जोड़ दर्द और शुगर के मरीज पहुंचे
डॉ. खुल्लर के अनुसार शिविर में लगभग 25% मरीज शुगर और ब्लड प्रेशर, 30% जोड़ दर्द, गठिया व कमर दर्द, 10% त्वचा रोग, 15% पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। इसके अलावा सामान्य सर्दी-खांसी व मौसमी बुखार के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
पंचकर्म से हुआ आयुर्वेदिक उपचार
पंचकर्म विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वाति भट्ट द्वारा 20 मरीजों का पंचकर्म उपचार किया गया। रक्त जांच की जिम्मेदारी डॉ. नीतू भट्ट ने संभाली।
अगले माह तक और सुविधाएं रहेंगी निशुल्क
डीएमएस डॉ. स्वप्निल ने बताया कि आगामी माह तक चिकित्सालय में कई सेवाएं निशुल्क जारी रहेंगी, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।
अनुभवी डॉक्टरों की रही मौजूदगी
शिविर में डॉ. नेहा उपाध्याय, डॉ. श्वेता पौल, डॉ. महेंद्र बोरा, डॉ. कल्पना, डॉ. निवेदिता, डॉ. गौरव बिष्ट, डॉ. धनंजय भट्ट, डॉ. स्वाति भट्ट और डॉ. नीतू भट्ट ने मरीजों को परामर्श दिया। साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
आयोजन में मिला सहयोग
शिविर को सफल बनाने में अंकिता जोशी, दिनेश सनवाल, हिताक्षी, निकिता, हेमा, रेखा, प्रभा और संजीव का विशेष सहयोग रहा।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस





