दिसंबर महीने के चौथे सप्ताह के दूसरे दिन यानी 23 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने फिर नया जोश दिखाया। बाजार खुलते ही दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों और ग्राहकों में हलचल मच गई।
लखनऊ, वाराणसी और मेरठ में सोना उछला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोना आज ₹2620 प्रति 10 ग्राम महंगा होकर ₹1,38,990 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं वाराणसी में सोने के भाव में ₹2400 की तेजी आई और इसकी कीमत ₹1,37,830 प्रति 10 ग्राम हो गई। मेरठ में भी सोना पीछे नहीं रहा और आज यहां 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,39,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
18 और 22 कैरेट सोने का हाल
मंगलवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 से 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।
- 22 कैरेट सोना ₹2200 की तेजी के साथ ₹1,26,250 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
- 18 कैरेट सोना ₹1800 बढ़कर ₹1,03,410 प्रति 10 ग्राम हो गया।
चांदी ने हर दिन तोड़ा दिल… और रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी बाजार में तहलका मचा दिया। मंगलवार को चांदी की कीमत में ₹4000 प्रति किलो की भारी उछाल आई और यह ₹2,23,000 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी ₹2,19,000 प्रति किलो पर थी।
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल के अनुसार, दिसंबर महीने में लगभग हर दिन सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। खास बात यह है कि इन दिनों चांदी की रफ्तार सोने से भी तेज बनी हुई है, जो निवेश के लिहाज से बड़ा संकेत माना जा रहा है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस




