खबर संसार हल्द्वानी.भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ब्लाइंड गोलापार में बच्चों एव कर्मचारियों का 123 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एव परामर्श दिया नेब में 6 चिकित्सकों डॉ विनय खुल्लर , डॉ निवेदिता गिरी, डॉ नीतू भट्ट , डॉ यतिन परिहार , डॉ स्वप्निल सभी एम डी चिकित्सा विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य परीक्षण में बालिकाओ की समस्याओं का परामर्श एव पर्सनल हाइजीन के लिए डॉ निवेदिता गिरी ने जागरूक किया ।
एसोसिएशन ऑफ़ ब्लाइंड गोलापार में बच्चों एव कर्मचारियों का 123 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण
डॉ यतिन डेंटल सर्जन ने सभी का डेंटल चेकअप एव परामर्श दिया वरुस्त आयुर्वेद विश्वशज्ञ डॉ विनय खुल्लर ने बताया बालको में त्वचा रोग अधिक मिले एव वायरल के अधिक मरीज मिले कुछ मरीज जोड़ो के दर्द के भी मिले जिनमे आयुर्वेद चिकित्सा का परामर्श दिया ।शिविर में परिषद अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी दीपक बिस्ट ममता खुल्लर रश्मि जैन नेब के महासचिव आर एस कलकोटी डॉ आर जे के सिंह ने सहयोग किया




