खबर संसार हल्द्वानी। कुत्तों बिल्लियों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए निःशुल्क कैंप. जी हा आज दिनांक 05/10/2025 को कैनाल रोड, शीशमहल स्थित के.के. एनिमल केयर द्वारा डा. कीर्ति पंत तिवारी के नेतृत्व में कुत्तों तथा बिल्लियों में होने वाली संक्रामक बिमारी रेबीज़ का निःशुल्क टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया
कुत्तों बिल्लियों में होने वाली संक्रामक
बीमारियों से बचाव के लिए निःशुल्क कैंप.
जिसमें निःशुल्क टीव्याकरण, परामर्श एवं पशु आहार वितरित किये गये एवं गाय-भैंसों की भी पेट के कीड़ो की दवाई निःशुल्क वितरित की गई। उक्त शिविर में लगभग रेबीज़ का निःशुल्क टीकाकरण किया गया। पशुओं में लगभग 20 पशुओ का आज टीके लगाए गए.



