हल्दवानी। अपराधियों के साथ साठगांठ करने वाले पुलिस की वर्दी खुद त्याग देंं, उक्त बात आज खबर संसार के सवाल उठाने पर नवनियुक्त डीजीपी (DGP) अशोक कुमार ने कही।
इससे पूर्व से लेकर खास, छोटी से लेकर बड़ी, महिला से लेकर पुरुष ,पार्किंग से लेकर यातायात, पुलिस का रवैया साइबर क्राइम ड्रग्स की तस्करी, इत्यादि से लेकर दर्जनों तरह की समस्याएं नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष कोतवाली के प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मैं सुनने व देखने को मिली।
DGP ने सारी बातों को गंभीरता से सुना
डीजीपी ने हर बात को गंभीरता के साथ सुना समझा और शालीनता के साथ जवाब दिया और हर समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने वा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को चेताया कि अपराधियों दबंगों से सांठगांठ करोगे तो वर्दी से हाथ धोना पड़ सकता है।उन्होंने कहा कि हर पुलिस वाले को अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए इस मौके पर आईजी एसएसपी एसपी सिटी सीओ कोतवाल मौजूद थे।