अलवर। क्षेत्र के एक गांव से कांवड़ लेने गए युवक की पत्नी पीछे से अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। साथ ही पत्नी अपने संग जेवरात और डेढ़़ लाख रुपए नकद भी ले गई। मामले की पिता ने पुत्रवधू के भागने की सूचना पर युवक अपने मित्र को कांवड संभला कर गांव आया और मुकदमा दर्ज करवाया।
संबंधित थाना पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि वह 15 जुलाई को कांवड लेने हरिद्वार गया हुआ था। घर पर पिताजी, बेटी और पत्नी को छोड़कर गया था। पिताजी दिव्यांग होने के कारण बिस्तर पर ही रहते हैं। मेरे पीछे से एक युवक से छुप-छुप कर बात करती थी। 23 जुलाई को पत्नी दिन के करीब तीन बजे बेटी को पिता को संभला कर घर से बाहर गई थी।
काफी देर इंतजार करने के बाद वह नहीं आई तो पिताजी ने फोन पर बताया कि तेरी पत्नी घर से भाग गई है। उस समय दिल्ली था। पत्नी के भागने की सूचना पर मेरी कांवड़ मित्र को देकर घर आया। घर का सामान संभाला तो जेवरात और कांवड के कार्यक्रम के लिए रख कर गए डेढ़ लाख रुपए गायब मिले। उसने आशंका जताई है कि उक्त युवक के साथ उसकी पत्नी भाग गई।
सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना
इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
इतना ही नहीं, लोगों ने महिला और उसके पति की फोटो सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस पर भी लगा ली है। रैणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से को अपने प्रेमी के साथ गई है।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई। ऐसे में महिला की लोकेशन ट्रेस करने का काम चल रहा है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें