भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने से शुरू होगी। पहला टेस्ट 2 अक्तूबर और दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
शुभमन गिल बने कप्तान, जडेजा उपकप्तान
इस बार टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं रवींद्र जडेजा उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम से बाहर थे।
करुण नायर और अय्यर बाहर
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लिया है, जिसके चलते उन्हें सीरीज के लिए नहीं चुना गया। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका नहीं मिला।
अक्षर पटेल और पडिक्कल की वापसी
अगरकर ने बताया कि अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हुई है। अक्षर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था, जबकि पडिक्कल ने नवंबर 2024 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



