Wednesday, April 9, 2025
HomeLife Styleट्रंप के नए टैरिफ से महंगा होगा iPhone, कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

ट्रंप के नए टैरिफ से महंगा होगा iPhone, कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ का असर iPhone की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। Apple अपने आईफोन की ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग चीन में करता है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 54 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। अगर ये टैरिफ लागू रहते हैं तो आईफोन की कीमत 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। एपल अगर आईफोन की कीमत नहीं बढ़ाता तो उसे बढ़ी हुई लागत खुद उठाना होगा। हालांकि, इसकी उम्मीद कम ही है।

रॉयटर्स के मुताबिक, iPhone 16 की बेस वेरिएंट की कीमत अमेरिका में फिलहाल 799 डॉलर है, जिसमें 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 1,142 डॉलर तक पहुंच सकती है। वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,599 डॉलर से बढ़कर लगभग 2,300 डॉलर हो सकती है।

Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाए थे। तब उन्होंने Apple को कुछ राहत दी थी। हालांकि, इस बार उन्होंने कंपनी पर किसी तरह से नरमी नहीं दिखाई है। ऐसे में Apple को या तो कीमतें बढ़ानी होंगी या फिर लागत को खुद सहन करना होगा।

Counterpoint Research के मुताबिक, Apple को औसतन 30 प्रतिशत कीमतें बढ़ानी होंगी ताकि वह टैरिफ की लागत को संतुलित कर सके। CFRA Research के एनालिस्ट एंजेलो जिनो का कहना है कि मौजूदा वक्त में आईफोन की बिक्री कम हो रही है। ऐसे में कंपनी टैरिफ के बाद बढ़ने वाली कीमत का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डालेगी।
संभव है कि वह अपने ग्राहकों पर सिर्फ 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत का ही अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि Apple अपने अपकमिंग iPhone 17 को बड़ी हुई कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है।

क्यों घट रही है iPhone की डिमांड

Apple कुछ समय से आईफोन की बिक्री में गिरावट का सामना कर रहा है। कंपनी अपने एआई फीचर्स – Apple Intelligence से ग्राहकों को नए डिवाइस पर स्विच करने के लिए उत्साहित करने में फेल रही है। ऐसे में अगर वह कीमत बढ़ाता है तो iPhone की मांग और भी घट सकती है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.