काशी खबर संसार। काशी का श्रृंगार है रुद्राक्ष के साथ काशी का हुआ कायाकल्प , सैकड़ों करोड़ की योजनाएं सुभारंभ।उन्होंने अपने भाषण मे कहा वाराणसी को क्यूटो बनाएंगे।रुद्राक्ष जैसे पवित्र पौधे से जोड़कर इसका नाम रखा गया है । इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने हर हर महादेव के नारे से अपने भाषण की शुरुआत की।
आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भारत और जापान के सहयोग के की मिसाल जहां सर्वप्रथमजहां सर्वप्रथम प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया तत्पश्चात जापान के एंबेस्डर के साथ जापान के झंडे के आगे फोटो खिंचवा या और उसके बाद 1200 की क्षमता वाले कॉल का उद्घाटन किया यह कन्वैक्शनयह कन्वेंशन सेंटर 13096 वर्ग मीटर में बना है मैं अल्मुनियम के 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हैं इसकी लागत186 करोड़ की रूपरेखा 2015 में प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दौरे के दौरान तैयार की गई थी