हल्द्वानी, खबर संसार। मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार आर्य ने मतदाताओं से संपर्क कर, मांगा समर्थन जी, हां नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के चुनाव 2025 को लेकर वार्ड स्तर पर प्रचार चरम पर पहुंच गया है। प्रत्याशी जनता से सीधा संवाद कर समर्थन जुटाने में जुटे हैं। तो वहीं मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार आर्य ने जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से संपर्क साधा।
उन्होंने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से समर्थन मांगा। क्षेत्र में उन्हें मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उन पर विश्वास जताएगी और उन्हे विजयी बनायेगी।
चुनाव खर्च के लिए मांग रहे पैसे
बताते चले की निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज आर्य पेशे से पत्रकार हैं। उनका कहना है कि वह कई साल से अपनी कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम कर रहे हैं। अब वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। थाली लेकर पैसे मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह धन-बल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें, इसलिए वह जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट के साथ चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं।
अनाज और फल दे रहे लोग
मनोज आर्य ने वोट मांगते हुए एक नारा भी दिया, ‘मैं नेता नहीं बेटा हूं, साथ निभाऊंगा रोज, नाम है मेरा मनोज। झूठ न मक्कारी, अब जनता की बारी।’ जहां-जहां मनोज आर्य चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां लोग उन्हें पैसे तो दे ही रहे हैं, इसके साथ ही लोग उन्हें अनाज और फल भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप