खबर संसार हल्द्वानी.हल्द्वानी में एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम, पत्थरवाजी के साथ तनाव. जी हा कल रात्रि 9 बजे के बाद की घटना बताई जा रही है जहाँ छोटी सी बात पर अलग अलग समुदाय के बीच पथराव होने से हल्द्वानी के गांधीनगर में अराजकता और अफरातफरी का माहौल देर रात को होने से लोगों में हड़कंप मच गया. मामला रात्रि 9 बजे के बाद का है मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के थानो की फौर्स के साथ साथ परेमिलिट्री फोर्स भी बुलवा ली गई सुनिए मौक़े पर एक्शन
हल्द्वानी में एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम, पत्थरवाजी के साथ तनाव
विडिओ भी देखे
अपराध के लिहाज से बनभूलपुरा अतुसंवेदनशील केटेगरी में आता है हालांकि बात एक छोटे बच्चें को पीटने को लेकर घटी लेकिन मामला दो समुदाय विशेष का होने के कारण तनाव बढ़ गया सूत्रों के अनुसार लाइन no 8 निवासी दूसरे समुदाय का शराब के नशे में गांधीनगर आया सड़क पर घूम रहे दूसरे समुदाय के बच्चे पर हाथ छोड़ दिया बच्चा रोते हुए घर आया उसने आपविती बताई तो मामला बढ़ गया दोनों और से ईट पत्थर चलने लगे इधर मामले की सुचना मिलते ही बनभूलपुरा एस ओ नीरज भाकुनी और फिर उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऐ पी वाजपेई सीओ नितिन लोहनी कोतवाल राजेश यादव भी पहुंच गए फिलहाल मौक़े पर मामले को निपटा दिया गया