खबर संसार हल्द्वानी.पुलिस प्रसाशन की होली रमजान को लेकर शांति बैठक जी हा आज कोतवाली के सभागार में एसपी सिटी प्रकाश चंद एस डी एम परितोष वर्मा सी ओ नितिन लोहनी तहसीलदार सचिन कुमार कोतवाल उमेश मलिक एस ओ नीरज भाकुनी की पीस कमेटी की बैठक, आयोजिए हुई जिसमे स्थानीय लोगों से आगामी त्योहारों के संबंध में सुझाव मांगे गए.
पुलिस प्रसाशन की होली रमजान को लेकर शांति बैठक
Vedio भी देखें
आज प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में *होली तथा रमज़ान* के त्योहार के चलते हल्द्वानी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पीस कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।एसपी सिटी द्वारा वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन संबधी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के दौरान होली और रमजान के त्योहारों में सभी महत्वपूर्ण अनुदेशों का पालन करने, त्योहारों का शांतिपूर्वक आयोजन करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी तथा हल्द्वानी सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को इन त्योहारों के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों और कमिटी के सदस्यों से इन त्योहारों के दौरान आवश्यक सेवा–बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्या से रूबरू होते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए इन सेवाओं को सुचारू करने का आश्वाशन दिया गया। सभी से उनके सुझाव जानकर त्योहारों के दौरान अपने–अपने क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई।
इस दौरान बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, खाद्य निरीक्षक हल्द्वानी, उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी, जल संस्थान विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारी समेत व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के धार्मिक अनुयाई समेत अभिसूचना इकाई तथा थाना पुलिस बल उपस्थित रहे.