खबर संसार, पटना : शादी का झांसा देकर किया Pregnant, तो प्रेमिका ने थाने में की युवक से शादी, तो प्रेमिका ने थाने में की युवक से शादी, बिहार के गया में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के Pregnant होने के बाद शादी से इनकार कर दिया था और युवक फरार भी हो गया था। इसके बाद नाराज प्रेमिका महिला थाने पहुंचकर अपने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए। आदेश जारी होते ही पुलिस की कार्रवाई से घबराकर युवक स्वयं थाने पहुंच गया और अपने आप को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाकर दोनों की शादी थाने में करवा दी।
ये है मामला
मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती तथा लड़का जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाला है। युवती के फुफेरे भाई नीतीश कुमार से एक साल पहले जहानाबाद जिले के मखदूमपुर में मुलाकात हुई थी, और वहीं से दोनों में प्यार हो गया। और चोरी-छिपे मुलाकता शुरू हो गई। और इस बीच वह Pregnant हो गई।
युवती ने जब युवक पर शादी करने का दबाव डाला तो युवक आनाकानी करने लग गया। और इस बीच वह घर फरार भी हो गया। जिसके बाद लड़की व उसके परिवार के लोग थाने पहंुच गए और लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
ये भी पढ़ें– नाटकीय घटनाक्रम कल से गायब व्यक्ति का एक पोर्टल पर खबर फ्लैश होते ही थोड़ी देर में पत्नी को फोन
डाॅक्टर ने बताया कि युवती Pregnant है
एक दिन अचानक युवती की हालत खराब हो गई तो परिवार के लोग उसे डाॅक्टर के पास ले गए और तब पता चला कि युवती Pregnant है। इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने नीतीश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस के दबाव के कारण नीतीश अपनी प्रेमिका से शादी करने को तैयार हो गया. यानी शिवानी और नीतीश के बीच का प्यार तीसरे के आने के पहले शादी में तब्दील हो गया। जबकि गया में दोनों की प्यार की कहानी इन दिनों लोगों के जुबान पर है।