खबर संसार हल्द्वानी.विज्डम स्कूल हल्द्वानी में रामलीला मंचन. जी हा आज विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा लक्ष्मण मेघनाद संवाद का मंचन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र पोखरिया द्वारा भगवान राम-लक्ष्मण व सीता माँ की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा लक्ष्मण व मेघनाद संवाद का बड़ा ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया.
विज्डम स्कूल हल्द्वानी में रामलीला मंचन
रामलीला के पात्रो में निखिल घुड़दौड़ा (लक्ष्मण), काव्य पांडे (मेघनाद), बालम बोरा (राम), हर्षित माझिला (रावण), देवराज खोलिया (हनुमान) के रूप में रहे। कार्यक्रम प्रभारी दीपा बिष्ट व सहयोगी के रूप में सुधा सिंह, अरुण सिंह, राज कुमार आदि रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को भगवान श्री राम के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।