Saturday, February 15, 2025
HomeSportरोहित व शुभमन की धमाकेदार बल्लेबाजी, सरफराज और पडीकल ने खोले हाथ

रोहित व शुभमन की धमाकेदार बल्लेबाजी, सरफराज और पडीकल ने खोले हाथ

भारत और इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी कर मेहमान टीम की बखिया उधेड़ दी है। रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस दौरान टेस्ट करियर का 12वां तो गिल ने चौथा शतक जड़ा है। तो वही उनके बाद सरफराज खान ले 50 और देवदत्‍त पडीकल 39 रन बना कर खेल रहे है।

ये इन दोनों ही खिलाड़ियों का इस सीरीज का दूसरा शतक है। लंच ब्रेक तक भारत ने इंग्लैंड के 218 रनों के सामने पहली पारी में 1 विकेट नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 46 रनों की बढ़त है। गिल 101 तो रोहित 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 129 रन जोड़े

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 1 विकेट के नुकसान पर 135 रनों सेकी थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 129 रन जोड़े और मेहमानों को बैकफुट पर धकेला। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 1 विकेट के नुकसान पर 135 रनों से की थी।

रोहित शर्मा और शुबमन गिल की जोड़ी ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए। 129 रन जोड़े और मेहमानों को बैकफुट पर धकेला। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस दौरान इंग्लैंड को आउट करने का एक भी मौका नहीं दिया। अगर इसी तरह अगले सेशन में भी दोनों बल्लेबाजी करते हैं तो भारत आज 400 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा देना।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 48वां शतक है, लेकिन इनमें से 35 शतक उन्होंने 30 की उम्र के बाद लगाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ियों के नाम इस दौरान 35-35 शतक दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.