खबर संसार लखनऊ।सीरियल ब्लास्ट का प्लान बना रहे के मोबाइल से सनसनीखेज वीडियो और तीसरे आतंकी का पता जी यूपी में सीरियल ब्लास्ट का प्लान बना रहे के तीसरे आतंकी साथी का पता पुलिस को चला है और पहले से गिरफ्तार 2 आतंकी के मोबाइल फोन से 12 सनसनी खेज वीडियो बरामद किए है। विदित रहे की 11 जुलाई को एटीएस ने इन आतंकी को गिरफ्तार किया था । स्वतंत्रता दिवस और दहशत फैलाने का प्लान करने वाले 2 आतंकवादियो को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है
काकोरी काण्ड में दो गिरफ्तार मिनहाज और मसरुद्दीन
के मोबाइल से 12 वीडियो जो की धर्म उन्मादी है मिले है और इन वीडियो को की एटीएस जांच कर रही है।पुलिस को मिनहाज के तीसरे साथी के बारे में पता चला है जिसकी तलाश जारी है।इनलोगो ने कानपुर से पिस्टल और बम बनाने का सामान लिया है। तीसरे साथी का नाम शकील बताया जा रहा है। इन आतंकवादियो से क्रैश कोर्स का ट्रेनिंग भी जाती ताकि लोगो से वाट्सअप चैट से प्रभाव छोड़ सके। या लोगो को बरगलाया जा सके। त्य्््टीी ताकि अल्कायेडा के प्रति समर्पित ही सके। ये लोग भाईजान कहकर जेहाद के लिए उकसाते थे। ये लोग किसी को अपना बनाने केलिए लंबा समय लगाते थे।