डाॅन बास्को सीनियर सेकेण्डरी स्कुल हिम्म्तपुर चैम्वाल, बेरीपड़ाव, हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 2025 की कक्षा 12 एवं 10 की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। विद्यालय का परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में तेजस मठपाल ने 98 प्रतिशत, मनीषा जोशी 92 प्रतिशतए भूमिका ने 90 प्रतिशत अंक एवं सौरभ पंत ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। तेजस मठपाल ने अंग्रेजी एवं फिजिकल एजूकेशन विषय में 100 अंक प्राप्त किये।
इन विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया
कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों में कृतिका भट्ट ने 97 प्रतिशत, नमन मठपाल 95 प्रतिशतए हर्षित धौनी ने 95 प्रतिशत अंक एवं निशा भट्ट ने 93 प्रतिशत अंक, तुषार दुमका ने 92 प्रतिशत अंक, मनन अधिकारी ने 91 प्रतिशत अंक, भास्कर भट्ट एवं दिव्या पालीवाल ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
अन्य विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधक श्री0 गोपाल सिंह बिष्ट, चेयर पर्सन श्रीमती आरती बिष्ट प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भाविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप