खबर संसार हल्द्वानी.हल्द्वानी का दीपक पुरे देश में चमकेगा!जी हा नाम दीपक शाही पुत्र प्रकाश शाही और माता आशा शाही उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाला है जो एकदम से आगे बढ़ रहा है उम्मीद है देश का नाम भी रोशन करें.पाठकों को बताये चले कि दीपक शाही (NEPO) ने 5 वर्ष की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था जैसे-जैसे दीपक की उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे वह डांस में और बेहतर करने लगा दीपक शाही ने सिटी लेवल डिस्ट्रिक्ट लेवल और स्टेट लेवल की चैंपियनशिप जीती.
हल्द्वानी का दीपक पुरे देश में चमकेगा!
और वर्ष 2022 और 23 में रेड बुल डांस योर स्टाइल इंडिया चैंपियन बना और इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वर्ल्ड ऑफ डांस दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी में गया और अब सोनी के सबसे बड़े डांसिंग शो इंडिया बेस्ट डांसर के ऑडिशन राउंड को पार करके मेगा ऑडिशन में पहुंच गया है दीपक शाही (NEPO)बहुत मेहनती लड़का रहा है तथा अपने डांस को लेकर हमेशा गंभीर रहता है उसी का नतीजा है कि आज वह डांसिंग के सबसे बड़े मंच इंडिया बेस्ट डांसर में पहुंच गया है यह हल्द्वानी और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है यू तो NEPO के कई डांस टीचर रहे मगर नेपो को सबसे ज्यादा सपोर्ट मुकेश सागर और उनके जीजा सुरेंद्र सिंह बिष्ट जो वर्तमान में भाजपा में नगर में मंत्री भी उनके द्वारा हमेशा सपोर्ट किया गया दीपक शाही NEPO अपने इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता को धन्यवाद और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देता है अब दीपक से यही उम्मीद है कि वह इंडिया बेस्ट डांसर की ट्रॉफी हल्द्वानी लेकर आए और हल्द्वानी उत्तराखंड को गौरवानित करे