खबर-संसार हल्द्वानी ।लोगों की इस लापरवाही का नतीजा बहुत बुरा ना हो जी हा कॉविड का संक्रमण जैसे-जैसे घटता जा रहा है लोगों में लापरवाही बढ़ती जा रही है बाजारों में भी भीड़ भाड़ का नजारा एक आम बात हो चली है। लोग नियमों का पालन तो बिल्कुल नहीं कर रहे ना सोशल डिस्टेंस ना मास्क लगा रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने खबर-संसार को बताया कि बाजार में जब भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं वह नियमित चेकिंग करने के लिए तहसीलदार और नगर निगम अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है जो कि बाजार में घूम घूम कर को फिर से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी इसके साथ ही भीलवाड़ा इलाकों में सेंपलिंग करने पर प्रशासन का जोर है ताकि कोई संक्रमित है तो उसका पता लगा सके और कोविड ज्यादा ना फैले।
बताते चलें कि मंगल पड़ाव चौक बाजार मीरा मार्ग सदर बाजार कारखाना बाजार पटेल चौक मटर गली दुर्गा सिटी इलाकों में बहुत अधिक भीड़ देखने को मिल रही है देखने को मिल रही है। इससे संक्रमण का खतरा फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता