खबर संसार, देहरादून : काविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से बच्चों के लिए School में ताले लगे हुए हैं। अभिभावकों को इंतजार है कि स्कूल कब खुलेंगे और बच्चे कब School जाएंगें। इसके लिए अभी अभी और कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। क्योंकि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल अभी School खुलने नहीं जा रहे हैं।
अभी स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना होगा। इसके लिए कैबिनेट में मंथन होगा और School कब से खोले जाने हैं उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। ऐसे में अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई कि वो अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के बाद घर पर कैसे व्यस्त रखेंगे।
यह भी पढे – हाई कोर्ट नाखुश स्वास्थ्य सचिव को लगाई फटकार
तीसरे लहर है बच्चों के लिए खतरनाक
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में सरकार को स्कूल खोलने से पहले अभी और मंथन करना होगा। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अकेले घर पर छोड़ने में दिक्कत आ रही है। दिनों अधिकांश पेरेंट्स के सामने है कि डेढ़ साल से बच्चों में घर में रहकर आलस पन ज्यादा महसूस किया जा रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बच्चों को घर पर कैसे व्यस्त रखे।
अभिभावक बोले जल्द खुलें स्कूल
कोरोना संकट के चलते जब से School बंद हुए हैं। फिजिकली फिट नहीं हो पा रहे हैं। शेड्यूल्ड के सारे काम रूक गए हैं। समय पर उठना और स्कूल जाकर एक्टिविटी में भाग लेना भी बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाता है। मगर पिछलेे डेढ़ साल से ऐसा नहीं हो पा रहा है। अब बच्चों को बिना फिजिकल एक्टिविटी के घर पर टैकल करना पेरेंट्स को मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सब यही चाह रहे हैं कि कोरोना का खतरा टले और स्कूल जल्द खुल जाएं। अब देखना यह कि सरकार कब तक स्कूल खोलने का फैसला लेती है।