खबर संसार हल्द्वानी.कुमाऊं वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी कृष्णा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हल्द्वानी में सौंदर्य चिकित्सा विभाग एंव वेलनेस सेन्टर स्किनथेटिक्स का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कृष्णा अस्पताल एंव रिसर्च सेन्टर के निदेशक डा० जे० एस० खुराना और डॉक्टर पवलीन खुराना मोरदानी ने खबर संसार को खास बातचीत में जानकारी दी कि स्किनथेटिक्स का 2014 से सौंदर्य उपचार में भरोसेमंद नाम रहा है, पहले यह एडोनिया लेजर एण्ड वेलनेस सेंटर के नाम से जाना जाता था। जो अब नए नाम के साथ स्किनथेटिक्स व आधुनिक तकनीक के साथ विश्व स्तरीय इलाज प्रदान कर रहा है।
कृष्णा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हल्द्वानी में सौंदर्य चिकित्सा विभाग एंव वेलनेस सेन्टर स्किनथेटिक्स का आज भव्य शुभारंभ
नयी चिकित्सा पद्धति (यह झुर्रियाँ और महीन रेखाएँ कम करता है), पी डी आर एन (त्वचा की कोशिकाओं को फिर से सक्रिय करता है जिससे त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है) और एक्सोसम (इस उपचार में एक्सोसोम को कोशिकाओं से एकत्र किया जाता है और फिर उन्हें शरीर के प्रभावित हिस्सों में इंजेक्ट किया जाता है) जैसे त्वचा के लिए या बालों के झड़ने के उपचार में यह उपचार त्वचा को पुनः जीवंत करने, झुर्रियों को कम करने, त्वचा के रंग को सुधारने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक होता है। यहां त्वचा और बालों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कुमायूँ क्षेत्र में ये अत्याधुनिक तकनीक से इलाज पहली बार शुरू हुई है। इसके साथ ही क्लिनिक में मनोवैज्ञानिक डॉ हरप्रीत नरूला की देखरेख में मनोविज्ञान का परामर्श भी प्रदान किया जायेगा।