अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं और यह संघर्ष आगे बढ़कर तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। ट्रंप ने बताया कि सिर्फ पिछले महीने ही इस युद्ध में करीब 25,000 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर सैनिक शामिल थे। उन्होंने इन मौतों पर गहरा दुख जताते हुए तत्काल युद्धविराम की अपील की।
“ऐसे हालात विश्व युद्ध की दिशा में ले जा सकते हैं” — ट्रंप
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि यहां हो रही ये हत्याएं तुरंत रुकें। केवल पिछले महीने हजारों सैनिक मारे गए हैं। यदि यह स्थिति जारी रहती है, तो यह दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर धकेल सकती है। हम इसे रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।” ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जब तक रूस और यूक्रेन दोनों देश पीछे नहीं हटते, इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान संभव नहीं है।
व्हाइट हाउस: दोनों देश सीजफायर को तैयार नहीं
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन दोनों से निराश हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष किसी भी तरह के सीजफायर के लिए तैयार नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा कि ट्रंप केवल औपचारिक बातचीत से आगे बढ़कर ठोस कार्रवाई देखना चाहते हैं। लीविट के अनुसार, “राष्ट्रपति इस युद्ध के प्रति दोनों देशों के रवैये से थक चुके हैं। वे सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि वास्तविक कदमों से युद्ध समाप्त होते देखना चाहते हैं।”
यूरोपीय नेताओं से चर्चा, ट्रंप प्रशासन सक्रिय
ट्रंप ने हाल ही में यूरोपीय नेताओं से चर्चा कर शांति प्रयासों को तेज किया है। विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनकी टीम अभी भी दोनों पक्षों के साथ सीधी बातचीत में लगे हुए हैं। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि यदि सुरक्षा समझौता होता है तो अमेरिका यूक्रेन को मदद देने के लिए तैयार रहेगा। हालांकि, उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी शांति प्रस्ताव को सहजता से स्वीकार नहीं किया, जिससे कीव पर दबाव और बढ़ गया है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस




