Wednesday, March 22, 2023
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentUrfi Javed ने शर्ट का बटन खोलकर किया डांस, वीडियों हुआ वायरल,...

Urfi Javed ने शर्ट का बटन खोलकर किया डांस, वीडियों हुआ वायरल, देखें वीडियों

मुंबई, खबर संसार। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने लुक और कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। उर्फी जब भी किसी इवेंट में पहुंचती हैं, अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान कर देती हैं। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी अपने यूनीक फैशन सेंस से लोगों को हैरान करते देखा जाता है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो (Urfi Javed Dance Video) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद हॉट बन ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

उर्फी जावेद का वीडियों हो रहा वायरल

वायरल डांस वीडियो (Urfi Javed Viral Video) को खुद उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में वो ऑल पर्पल आउटफिट पहने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से रिलीज हुए गाने ‘फायरक्रैकर’ (Firecracker) पर ठुमका लगाती और मस्ती भरे मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी ने अपनी सैटिन शर्ट को ओपन कर रखा है, और अंदर पिंक कलर की बिकिनी पहन बॉडी फ्लॉन्ट करती देखी जा रही हैं।

और पढ़िए -राज के खिलाफ HC में याचिका, राज ठाकरे के खिलाफ दूसरा गैर जमानती वारंट जारी?

उर्फी के हर पोस्ट की तरह उनका ये वीडियो (Urfi Javed Video) भी सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही लोग इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं। उर्फी ने क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’उनकी ऊर्जा की बराबरी कभी नहीं कर सकती लेकिन मैं उनसे प्यार करती हूं! @ranveersingh आई लव यू और यह गाना !! मैं इस धुन पर नाचना बंद नहीं कर सकती!’

उर्फी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’कुछ भी पागलों वाली हरकतें करती हो, अगर इतनी शिद्दत से कोई काम ढूंढ लेती तो आज सफल होती।’ दूसरे ने लिखा,’कभी भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाओ।’ एक अन्य लिखते हैं,’मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, पता नहीं आप मेरा कमेंट देख रहे हो या नहीं लेकिन आई लव यू।’

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.