खबर संसार, नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लान्च किया ‘Quiet Tobacco App’, मिलेगा नशे से छुटकारा, WHO का मकसद जिन लोगों को तंबाकू की लत लग चुकी उन्हें छुड़वाने में यह एप काफी मददगार साबित होगा। बता दें कि करीब हर वर्ष दुनिया में करीब 80 लाख लोगों की तंबाकू का सेवन करने से मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एप जिन्हें सिगरेट धूम्रपान सहित तंबाकू व अन्य नशीली चीजों का सेवन करने की आदत लग चुकी है, उन्हें यह Quiet Tobacco App नशा छुड़ाने में मदद करेगा।
ये भी पढें- नहीं रहे मशहूर सिंगर Bappi Lahiri, बालीवुड में छाया सन्नाटा
यहां बताते चलें कि तंबाकू हर रूप में घातक है। लोगों को तंबाकू छोड़ने का समर्थन करने के लिए इस ऐप जैसे नवीन दृष्टिकोणों की बहुत आवश्यकता है। WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह कि तंबाकू को छुड़वाने के लिए Quiet Tobacco App लॉन्च हो रहा है।
तंबाकू से प्रतिवर्ष 80 लाख लोगों मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यह पहला ऐप है जो यूजर्स को अपना लक्ष्य निर्धारित करने, तंबाकू खाने की बहुत इच्छा होने पर उसे काबू में करने और तंबाकू छोड़ने के अपने निर्णय पर बने रहना सिखाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया, एक अनुमान के मुताबिक तंबाकू दुनिया में होने वाली उस तरह की मौतों की सबसे बड़ी वजह है जिन्हें चाहे तो रोका जा सकता है। इससे हर साल करीब 80 लाख लोगों की जान जाती है।
इन बीमारियों का बना रहता है खतरा
यहां दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में 16 लाख लोगों की जान ले ली है। यहां न केवल तंबाकू का सेवन अधिक मात्रा में किया जाता है, बल्कि यह इसका सबसे बड़ा निमार्ताक भी है। बयान में कहा गया है कि तंबाकू का उपयोग गैर-संचारी रोगों या छुआछूत से न फैलने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, मधुमेह, फेफड़े से संबंधित कोई पुरानी बीमारी के लिये जोखिम का एक बड़ा कारक है। कोरोना के समय में तंबाकू का सेवन करने वाले संक्रमितों की स्थिति अधिक गंभीर होने की भी संभावना बनी रहती है।