Tuesday, December 23, 2025
HomeTech & Autoआ रहा है YouTube का रहस्यमयी अपडेट, लिंक कॉपी करना भूल जाएंगे

आ रहा है YouTube का रहस्यमयी अपडेट, लिंक कॉपी करना भूल जाएंगे

YouTube उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी सुविधा लाने की तैयारी कर रहा है। अक्सर वीडियो लिंक कॉपी करके किसी अन्य मैसेजिंग ऐप में भेजने की झंझट काफी समय से चली आ रही है। लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार YouTube अपने मोबाइल ऐप में ही डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर जोड़ने पर काम कर रहा है, जिससे उपयोगकर्ता ऐप के अंदर ही वीडियो शेयर कर सकेंगे।


क्या होगा नया फीचर?

Google ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट बताती है कि आने वाले समय में उपयोगकर्ता YouTube पर उपलब्ध हर प्रकार के वीडियो—जैसे शॉर्ट्स, स्टैंडर्ड वीडियो और लाइव स्ट्रीम—को सीधे YouTube ऐप के अंदर ही अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।

यह फीचर सिर्फ वीडियो शेयरिंग तक सीमित नहीं होगा। इसके जरिए यूज़र्स आपस में चैट भी कर सकेंगे। यह अनुभव कुछ हद तक इंस्टाग्राम के इनबॉक्स जैसा होगा, जहां रील्स शेयर करने के साथ ही बातचीत की जा सकती है।


कहां और कैसे मिलेगा फीचर?

फिलहाल यह फीचर सीमित रूप से मोबाइल ऐप पर टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि संभावना है कि भविष्य में इसे YouTube की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाए। टेस्टिंग प्रोग्राम में शामिल किए गए उपयोगकर्ताओं की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फीचर को पहले एक तय आयु समूह के लिए जारी किया जाएगा।


कैसे शेयर होंगे वीडियो?

जो यूज़र्स इस फीचर की टेस्टिंग में शामिल हैं, उनके लिए अपने अकाउंट में लॉग-इन रहना जरूरी है। वीडियो शेयर करने के लिए यूज़र को सिर्फ ‘शेयर’ बटन पर टैप करना है। इसके बाद उन्हें अपने कनेक्टेड कॉन्टैक्ट्स की सूची दिखाई देगी। सूची में से किसी दोस्त का नाम चुनकर वीडियो तुरंत भेजा जा सकेगा। YouTube का यह कदम यूज़र्स के लिए वीडियो शेयरिंग अनुभव को तेज़, सरल और अधिक इंटरेक्टिव बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।


यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.