हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगत समतावाद, रामपुर रोड हल्द्वानी अपने रामपुर रोड स्थित आश्रम प्रांगण में 65वा” दो दिवसीय विशाल सत्संग सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जिसमे महाराज सदगुरू मंगत रामजी ग्रंथ समता विलास एवम ग्रंथ, समता प्रकाश पर आधारित सत्संग किया जायेगा।
महाराज मंगत राम जी के पुरे भारतवर्ष मे अनेक आश्रम है जहा पर मनुष्य को अपना जीवन आज के भौतिकवाद वाले समय मे किस प्रकार ब्यतीत करना चहिए उसीके बारे मे पुरा सत्संग आधारित है। महाराज जी के पांच नियम बनाए हुए है। उन पांच नियमो को पूरा पालन करके ये जीव प्रभू को पा सकता है।
[1] सेवा
[2] सादगी
[3] सत सिमरन
[ 4 ] परोपकार
[5] सत्संग
महाराज जी के बताए इन पांच उसूलों पर चलकर मनुष्य ईश्वर की प्राप्ति संभव कर सकता है कार्य-क्रम मे बरेली आगरा बदायूं देहली लुधियाना अम्बाला हरिद्वार देहरादून जगाधरी आदि स्थानो से कथावाचक तथा श्रदालूगण महाराज जी के सत्संग मे सम्मिलित होगे।।।।
सत्संग कार्यक्रम = शुक्रवार *29 नवम्बर सत्संग प्रातःकाल 7 बजे से 9 बजे तक
स्त्री सत्संग दोपहर 3:30 से 5:00 तक सत्संग रात्रि 7:00 बजे से 9:00तक
शनिवार 30 नवम्बर
वाणी पाठ
प्रातःकाल 7:30 से 8:30तक
विशाल सत्संग
प्रातःकाल 10:30 से 1:00 बजे तक
सत्संग समाप्ती के उपरांत ।गुरू लंगर ।।
निवेदक-
संगत समतावाद समता योग आश्रम रामपुर रोड हल्द्वानी == सेवादार देवानंद सिन्धी
अशोक सडाना, विकास सचदेवा, प्रदीप कक्कड, इन्द्र मोहन, सतीश वर्मा । 9719074600, 9012011845
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप