खबर संसार नई दिल्ली.नई सरकार मे सहयोगी दलों के एक दर्जन कैबिनेट मंत्री संभालेंगे देश की बागडोर को. जी हा मोदी सरकार मे फैसला लिया गया है जिसमे सहयोगी दलों के एक दर्जन कैबिनेट मिनिस्टर बनेगें नई सरकार मे. जी हा सहयोगी दलों मे से एक दर्जन मंत्री बनाये जायेंगे जिसमे मनमोहन नायडू, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम माझी, जी किशन रेड्डी, राम मोहन नायडू, जयंत चौधरी, पी चंद्रशेखर पेम्मसानी,कमलेश पासवान, एच डी कुमारस्वामी रामदास अठावले सर्वांआनंद सोनीवाल किरण रिज्यूजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम सामने आ रहे है
नई सरकार मे सहयोगी दलों के एक दर्जन कैबिनेट मंत्री संभालेंगे देश को
जबकि भाजपा के सी सी एस लेबल मे राजनाथ सिंह अमित साह नितिन गडकरी मनोहर लाल खट्टर निर्मला सीतारमण शिवराज सिंह चौहान जे पी नड्डा, आश्वानी वैश्यनाव पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी अजय टम्टा सहित दर्जन भर सांसद बीजेपी के है आज साय: 7 बजे के बाद राष्ट्पति भवन मे शपथ ग्रहण समारोह है जिसमे राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी सहित करीव 6 दर्जन कैबिनेट मिनिस्टर को शपथ दिला सकती है जिसके लिए सुरक्षा का व्यापक इंतज़ाम किया गया है करीव 2500 की संख्या तो दिल्ली पुलिस के जवान ही लगे है.